बिना सूचना के अनुपस्थित एई लघु सिंचाई का वेतन काटने के आदेश

गोंडा । कोविड-19 संक्रमण के कम होने के बाद मंगलवार को डीएम मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने विभिन्न जनकल्याणकारी व विकास कार्यक्रमों सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य एवं रसद, विद्युत, वन, दुग्ध, गन्ना, स्वरोजगार, श्रम, खादी, स्वच्छ भारत मिशन, जल निगम, कृषि, मत्स्य, उद्यान सहित अन्य विभागों की योजनाओं की गहन समीक्षा की। समीक्षा बैठक में डीएम ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया है। डीएम ने बिना सूचना के अनुपस्थित एई लघु सिंचाई राघवेन्द्र सिंह का एक दिन का वेतन काटने तथा स्पष्टीकरण तलब के आदेश दिए हैं।समीक्षा बैठक में डीएम ने एक्सईएन विद्युत को निर्देश दिए कि विद्युत विभाग की समस्याओं के निदान के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। पूर्ति विभाग की समीक्षा में निर्देश दिए कि एक यूनिट व दो यूनिट वाले राशन कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत सत्याान कराकर उन्हें रिपोर्ट सौंपी जाय। इसके अलावा कोटे की दुकानों पर राशन लेने के लिए आने वालों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कराने का काम किया जाय। इसके अलावा रिक्त कोटे की दुकानों का आगामी 30 जून तक आवंटन हर हाल में करा दिया जाय।  अन्य कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को दिए हैं कि वे व्यक्तिगत रूचि लेेकर निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं तथा समय से हैण्डओवर भी कराएं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी,सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।