डब्ल्यूएचओ के एस.एम.ओ ने पीएचसी का निरीक्षण कर टीकाकरण संबंधी दिए निर्देश

चैडगरा फतेहपुर : मलवाँ विकास खंण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के एस. एम. ओ सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ सागर जावेरी ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के समीप कोविड-19 टीकाकरण को लेकर पीएचसी गोपालगंज पहुंचे। वैक्सीनेशन कक्ष में  प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी विनीता गौतम, विशाखा, कल्पना से टीकाकरण संबंधी जानकारी ली।  स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए बताया  कि 10 लाभार्थियों की संख्या होने पर ही वैक्सीन की वायल खोली जाए । जिससे वैक्सीन वायल की बर्बादी ना हो। टीकाकरण लाभार्थियों को प्रेरित कर उनके परिवारीजनों को भी प्रेरित करने का हर संभव प्रयास किया जाए। नियमित कोविड-19 टीकाकरण का लाभ जनमानस द्वारा उठाया जाए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। जिससे कोविड-19 की तीसरी लहर से पूर्ण प्रति रक्षित होकर  स्वयं बच्चे व लोगों को बचाएं। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी गोपालगंज अरुण द्विवेदी, टीकाकरण मॉनिटर रवि, विपिन, गुलाब पटेल रहे मौजूद।