फतेहपुर : कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जबरदस्त उछाल को लेकर पूरे देश में पेट्रोल पंप के सामने देशव्यापी प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन के तहत आज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आईटीआई रोड फतेहपुर स्थित सोमदत्त पेट्रोल पंप में धरना प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पांडे के अगुवाई में किए गए धरने में बढ़े दामों को वापस लेने को लेकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा। जिला अध्यक्ष ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित किया कि जब आम नागरिक कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है ऐसे में पेट्रोलियम पदार्थों में अप्रत्याशित वृद्धि होना सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है। पिछले तेरह महीनों में पेट्रोल में लगभग 26 रुपये व डीजल में 24 रुपये की वृद्धि हुई है। यह केंद्र सरकार द्वारा की गई अत्यधिक सार्वजनिक लूट का एक उदाहरण है। आज के कार्यक्रम में पूर्व विधायक अनिल सिंह,जिला उपाध्यक्ष सुधाकर अवस्थी,शिवाकान्त तिवारी,राजीव लोचन निषाद,आशीष गौड़,अनुराग नारायण मिश्र,अभिषेक कश्यप,चंद्र प्रकाश लोधी,मो०आलम,पंकज सिंह गौतम,उदित अवस्थी,इसरत खान,बीरेंद्र गुप्ता,अशोक कुमार दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एच पी पेट्रोल पंप में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किया धरना प्रदर्शन