सीता के रोल के लिए करीना कपूर खान ने मांग ली इतनी ज्यादा फीस, भारी-भरकम डिमांड से परेशान मेकर्स
करीना कपूर भले ही आज दो बच्चों की मां हों, लेकिन एक्टिंग में वह आज भी बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती हैं। करीना ने अपने करियर में कई अलग अलग तरीके की फिल्में की हैं। शादी के बाद भी लगातार एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ता रही हैं। उनके पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है। करीना कपूर खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म वीरे दी वेडिंग 2 और हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही एक अनटाइटल्ड मूवी में काम करती नजर आएंगी। लेकिन इसके साथ ही करीना को एक और ऐसी फिल्म का ऑफर मिला है जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा है। फिल्म का नाम है सीता। हाल ही में खबर सामने आई है कि फिल्म सीता के मेकर्स ने करीना कपूर खान को साइन करने का फैसला लिया है, लेकिन अब ये नाम भी अधर में लटकता दिख रहा है। महाकाव्य रामायण पर आधारित सीता पर एक फिल्म बनने जा रही है, इस फिल्म में सीता माता के त्याग बलिदान को दिखाया जाएगा। जब से फिल्म बनने की बात सामने आई है। फिल्म के लिए एक्ट्रेस करीना कपूर का नाम सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी आदि करीना को पसंद आई है लेकिन बात करीना की फीस पर आकर रूकती दिख रही है। करीना कपूर ने फिल्म में सीता के रोल में के लिए12 करोड़ के आस पा की मोटी रकम मांगी है। खबर के अनुसार करीना के पास इस समय वीरे दी वेडिंग 2 और हंसल मेहता की फिल्म है। ऐसे में इन फिल्मों से करीना को समय निकालकर ही इस फिल्म की शूटिंग भी समय से करनी होगी, इस फिल्म को करीना को 8 से 10 महीने देने होंगे। शायद यही कारण है कि करीना ने 10 करोड़ से भी ज्यादा की रकम मेकर्स से मांगी है। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि करीना मे 12 करोड़ की रकम की मांग की है।इससे पहले खबर आई थी कि इस फिल्म में रावण के रोल में सैफ अली खान नजर आने वाले हैं। अगर ये दोनों फिल्म के लिए हां कर देते हैं तो फैंस के लिए खुशी की बात होगी। हालांकि इससे पहले सीता के रोल के दीपिका पादुकोण का नाम लगातार सामने आता रहा है. फैंस भी दीपिका के नाम से काफी खुश थे। ऐसे में अब करीना की इस फीस की डिमांड के बाद हो सकता है कि मेकर्स दीपिका या किसी नए चेहरे को अब सीता के रोल का मौका दें।