काकोरी में दर्जन भर बदमाशो ने दिया लूट की वारदात को अंजाम

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिण जोन में स्थित काकोरी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह दर्जन भर बदमाशों ने मोटर साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को रोक कर उससे न सिर्फ गले की चेन लूटी बल्कि उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी लूट ली सुबह के समय हुई लूट की इस सनसनीखेज घटना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने लुटेरों की पहचान भी कर ली ही। जानकारी के अनुसार लखनऊ कमिश्नरेट के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदोईया के रहने वाले सुनील कुमार अपनी मोटर साइकिल से नारायणपुर से जेहटा की तरफ जा रहे थे तभी जेहटा के करीब उन्हें एक व्यक्ति द्वारा रोक लिया गया जैसे ही सुनील कुमार ने अपनी मोटर साइकिल रोकी वैसे ही उन्हें 10 से 12 लोगों ने घेर लिया इससे पहले कि सुनील कुमार कुछ समझ पाते बदमाशों के द्वारा उनके गले से चेन लूट ली गई और कमर में लगी उनकी लाइसेंस पिस्टल भी लूट ली गई। हालांकि सरकार द्वारा पिस्टल का लाइसेंस अपने माल और जान की सुरक्षा के लिए किया जाता है लेकिन सुनील कुमार को बदमाशों ने पिस्टल निकालने का मौका ही नहीं दिया। सुबह के समय हुई लूट की इस सनसनीखेज घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर काकोरी बृजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है बदमाशों की तलाश जारी है । लेकिन बताया जा रहा है कि चैन और लाइसेंस पिस्टल लूटने वाले बदमाशों में से किसी एक बदमाश की पहचान पुलिस ने कर ली है और अब उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।