पढ़ाई और परीक्षा को लेकर प्लान तैयार किया जाए

मध्यप्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि आने वाले समय में बच्चों की पढ़ाई एवं उनकी परीक्षाओं के विषय में गहन चिंतन की आवश्यकता है। इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। मंत्री कावरे की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में प्रदेश के आयुर्वेद, होम्योपैथिक एवं यूनानी कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक हुई। बैठक में शैक्षणिक गतिविधि और परीक्षाओं के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बच्चों की पढ़ाई एवं उनकी परीक्षाओं के विषय में गहन चिंतन की आवश्यकता है। इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। साथ ही छात्रावास की सुविधा लेने वाले विद्यार्थियों के एक्जाम किस प्रकार सुविधाजनक होंगे, इस पर भी उन्होंने लोगों से राय मांगी।