टॉम मूडी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक बेहद शानदार तरीके से खेली गई सेंचुरी डेवोन कॉनवे के बल्ले से, एक खिलाड़ी जिसको अपने खेल की अच्छी समझ है। दो विपरीत वातावरण में समय के साथ विकसित एक शिक्षुता उनके दोस्त रहे हैं। न्यूजीलैंड को उनका माइकल हसी मिल गया है।' कॉनवे क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू मुकाबले में शतक लगाने वाले महज दूसरे ही विदेशी बल्लेबाज हैं। इस मैदान पर डेब्यू सेंचुरी लगाने वाले वह तीसरे नॉन-इंग्लिश बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के हैरी ग्राहम ने सबसे पहले यह कारनामा किया है। लॉर्ड्स पर डेब्यू मैच खेलते हुए सेंचुरी लगाने का कारनामा करने वाले कॉनवे ओवरऑल छठे बल्लेबाज हैं।
कॉनवे ने लिमिटेड ओवरों की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अपने दम पर न्यूजीलैंड को दो मैच जिताए। तीसरे वनडे में उन्होंने 126 रन बनाए। वहीं पहले टी20 में उन्होंने 52 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली थी। कॉनवे को इस साल खेले गए आईपीएल 2021 में आरसीबी की टीम ने रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला।