मनकापुर /गोंडा । मनकापुर जं० के परिक्षेत्र के अधीन सभी समपार पर दिनांक 10/06/2021 को अन्तरराष्ट्रीय समपार जागरूकता अभियान जलाया गया । जिसके अन्तर्गत "रोड यूजर्स" को जागरूक किया गया।समपार का प्रयोग कर रहे सभी वाहन चालको को नये रेल नियमों की जानकारी दी गई साथ ही बताया गया की लेवल क्रासिंग के निकट आने पर सूचना बोर्डों पर ध्यान दें।रेलवे लाइन हमेशा उचित रेलवे क्रासिंग से ही पार करें,कहीं और से नहीं।बैरियर खुलने पर ही ट्रैक पार करें।स्पीड ब्रेकर से पहले अपने वाहन को धीमा कर दें।साथ ही यह भी बताया गया कि, यदि आपके वाहन से समपार को कोई क्षति होती है और गाड़ी का विलम्बन होता है तो उस पूरे का क्षतिपूर्ति राजस्व रेल प्रशासन सम्बंधित से वसूल करेगा। रोड यूजर्स को सतर्क किया गया कि,आपका जीवन बहुमूल्य है अतः समपार पार करते समय पूरी सतर्कता बरते व नियमों का ।इस अभियान में प्रभाकर पाण्डेय/ स्टेशन अधीक्षक/ मनकापुर, जी०सी० श्रीवास्तव/ यातायात निरीक्षक/गोण्डा (मेन) व सत्य देव यादव/ए.एस.आई/आर०पी०एफ/ मनकापुर की सहभागिता रही।
अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता अभियान चलाकर स्टेसन अधीक्षक ने रोड यूजर्स को किया जागरूक