सहारनपुर। नानौता थाना प्रांगण में आज एसपी देहात अतुल शर्मा ने लूट की घटना का खुलाशा करते हुए बताया कि नानौता थाना प्रभारी सौबीर नागर ने जंधेड़ी चौकी इंचार्ज ललित तोमर व पुलिस टीम के साथ साफलता प्राप्त करते हुये 3 दिन पूर्व गंगोह क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से 4 बाइक सवार बदमाशों द्वारा नानौता के गंगोह मार्ग पर तमंचे के बल पर हुई लूट का राजफाश कर चार बदमाशो को नहर के पास से लूट की रकम सामान व असलाह सहित गिरफ्तार किया है, मुठभेड़ के बाद चारों बदमाशों को दबोचा गया, पुलिस के अनुसार अपराधियों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है, पुलिस ने लिखापढ़ी कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश दबोचे, लूट का सामान बरामद