चलने को तरस रहा बेजुबान जानवर,शरीर से बह रहा खून जिम्मेदार देखकर भी करते अनदेखा।

फतेहपुर। जनपद के तहसील बिन्दकी नगर के मेन बाजार पुरानी इलाहाबाद बैंक के पास चलने को तरस रहा बेजुबान जानवर। शरीर से बह रहा खून,कड़ी धूप में तड़प रहा।अन्य जानवर होता तो शुरू हो जाती सियासत लेकिन ये जानवर शायद सियासी लोगों के सियासत के लिए ठीक नहीं है इसलिए मौन धारण किए ।पालिका प्रशासन बेखबर।

बिन्दकी नगर के मेन बाजार पुरानी इलाहाबाद बैंक के ठीक सामने सुबह पहर से ही एक बेजुबान जानवर खून से लथपथ घसीटते हुए आ गिरा ऐसा गिरा की फिर दोबारा उठ न सका और जिम्मेदार अधिकारी के साथ साथ राजनीतिक भक्त भी दिखे नदारद लोगों ने भी अपना कोई खास ध्यानाकर्षित भी करना ठीक नहीं समझा करते भी तो क्यों अगर इसी जगह पर सांड के अलावा कोई अन्य जानवर गाय,बन्दर होता तो अब तक सियासत का दौर शुरू हो गया होता और हाय राम कर अपना सीना ठोंक ठोंककर राजनीति की आड़ में अपनी रोटियां सेंकना शुरू कर देते लेकिन यहां न तो गाय ही थी और न ही बन्दर तो भला कोई अपना ध्यान इस ओर आकर्षित कर अपना समय क्यों नष्ट करता हाँ लेकिन अधिकारियों ने भी इस ओर समय नष्ट करना जरा भी मुनासिब न समझा इस नजारे को हमारे संवाददाता ने जब अपने कैमरे में कैद करना शुरू किया तो पास ही में खड़े पालिका के कर्मियों ने इसकी सूचना नगर पालिका को दी जहां पर पालिका ने डॉक्टर को बुला इलाज करा जानवर को वहीं सड़क पर ही मरने के लिए छोड़ दिया और अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया जिसके बाद तेज धूप व प्यास की शिद्दत से बेजुबान जानवर दिन भर वहीं भूख और प्यास से पड़े पड़े तड़पता रहा और किसी ने भी उस ओर ध्यान नहीं दिया पता करने पर मालूम हुआ कि उक्त जानवर सुबह के समय किराना गली की तरफ से खून से काफी तादाद में सना हुआ  गिरते पड़ते यहाँ तक आ पहुंचा जिसके बाद जानवर गिर गया तो फिर दोबारा उठ न सका !