चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कोर्स में पढ़ने को मिलेगी योगी और रामदेव की किताबें

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर बीए दर्शनशास्त्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुस्तक 'हठ योग का स्वरूप और साधना' तथा बाबा रामदेव की पुस्तक 'योग साधना एवं योग चिकित्सा रहस्य' पढ़ने को मिलेगी। रविवार को दर्शनशास्त्र विषय की बोर्ड ऑफ स्टडीज (बीओएस) में इन दोनों चर्चित शख्सियतों की लिखित पुस्तकों को शामिल कर लिया गया। इसके साथ जग्गी वासुदेव की ईशा क्रिया के साथ ओशो को भी कोर्स का हिस्सा बनाया गया है। बीए उर्दू में प्रसिद्ध शायर डॉ. बशीद्र बद्र और गीतकार डॉ. कुंवर बेचैन को छात्र पढेंगे।

दर्शनशास्त्र के कन्वीनर-द्वितीय और मेरठ कॉलेज में कार्यरत डॉ.दीनानाथ सिंह के अनुसार बीए दर्शनशास्त्र में एप्लाइड इथिक्स और एप्लाइड योगा दो नए माइनर विषय होंगे। इसका मतलब है किसी भी फैकल्टी का छात्र इन पेपरों को पढ़ सकेगा।

डॉ. दीनानाथ सिंह के अनुसार एप्लाइड योगा में भारतीय योग संस्कृति और दर्शन पढ़ाया जाएगा। इसमें सहज योग, हठ योग, विपश्ना एवं कुंडलिनी पढ़ाई जाएगी। ओशो और जग्गी वासुदेव की ईशा क्रिया भी कोर्स में रखी गई है। डॉ.दीनानाथ सिंह के अनुसार हठ योग के लिए उत्तरप्रदेश के योगी आदित्यनाथ लिखित पुस्‍तक ' हठ योग का स्वरूप और साधना और स्वामी रामदेव लिखित पुस्तक ' योग साधना एवं योग चिकित्सा रहस्य' पढ़कर छात्र विषय को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे।