खागा/फतेहपुर। हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश सरकार में खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने अपनी विधानसभा में सड़कों का जाल बिछा दिया है। पीएमजीएसवाई से भी आधा दर्जन से अधिक सड़कें स्वीकृत हुई हैं जिनकी लागत लगभग साठ करोड़ बताई जा रही है।नव निर्माण कार्यों में 849.57 लाख, स्वीकृत नवीनीकरण के कार्यों में 380.52 लाख,क्षतिग्रस्त मार्गों पर 899.43 एवं 2011 की जनगणना के अनुसार 250 से अधिक आबादी की बसावटों के संतृप्तिकरण हेतु प्रस्तावित किए जाने वाले कार्यों में 469.87 लाख सहित कुल 2599.39 लाखों रुपए व्यय किए जा रहे हैं।प्रधानमंत्री सड़क के लिए अलग से लगभग 60 करोड़ खर्च होंगे।
विशेष बातचीत में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के राज्यमंत्री धुन्नी सिंह ने बताया कि छिवलहा मवैया करमोन,बुदवन बरक्कतपुर अल्लीपुर भादर,एच एच ए ए जे से कोतला वाया नवाबगंज,प्रेमनगर से सलेमपुर, हथगाम से सलेमपुर,पट्टीशाह से हरी का पुरवा,एचएचएएजे से तलकापुर,तथा हथगाम पट्टीशाह के - 11 से चकदीन मोहम्मदपुर वाया कसेरुवा की आठ प्रधानमंत्री सड़कों के निर्माण में 58 करोड़ पचास लाख 92 हजार खर्च किए जाएंगे।ये सड़कें 61.02 किलोमीटर राहगीरों का सफर आसान करेंगी।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार विधानसभा हुसैनगंज के स्वीकृत नव निर्माण कार्यों में अमिलियापाल लौधरा मार्ग से चक बबुल्ला पुर संपर्क मार्ग एवं नवनिर्माण मार्ग,फतेहपुर डलमऊ मार्ग के किलोमीटर तीन से मोहिउद्दीनपुर संपर्क मार्ग,बैगांव से अंदाबाद आबादी भाग में सीसी मार्ग का निर्माण कार्य, देवकली बसंतपुर आबादी भाग में सीसी संपर्क मार्ग,खागा नौबस्ता मार्ग किलोमीटर 16 से निकलने वाले खरगूपुर बरगला दंदवा मार्ग से गडरियन का पुरवा संपर्क मार्ग, रज्जूपुर से लोधन का पुरवा संपर्क मार्ग,बरहन का पुरवा संपर्क मार्ग,थरियांव हथगाम मार्ग से हरकरनपुर से बिधावलपुर संपर्क मार्ग,रज्जीपुर छिवलहा से उदंगपुर संपर्क मार्ग,आंबापुर हथगाम से गोदाम संपर्क मार्ग,गोकुलपुर से लाल दासपुर संपर्क मार्ग,यौहन से संग्रामपुर संपर्क मार्ग,कुम्हारन का पुरवा से पट्टीशाह संपर्क मार्ग एवं गौरी मोड़ से आंबी संपर्क मार्ग के निर्माण में 849.57 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के स्वीकृत नवीनीकरण के कार्यों का विवरण देते हुए प्रेस वार्ता में श्री सिंह ने बताया कि हुसैनगंज हथगांव ऐरायां अल्लीपुर जीता मार्ग,हुसैनगंज हथगाम ऐरायां अल्लीपुर जीता मार्ग के किलोमीटर 30 से पट्टीशाह मार्ग,एचएचएएजे मार्ग के किलोमीटर 27 से सिठौरा होते हुए समापुर घाट तक,हथगाम पट्टीशाह मार्ग से पीर मोहम्मदपुर संपर्क मार्ग,हथगाम लालदासपुर मार्ग से औरंगाबाद संपर्क मार्ग,अमिलिहापाल मार्ग से गस्तीपुर संपर्क मार्ग,रेहरा मार्ग से पूरे दीवान संपर्क मार्ग,फतेहपुर डलमऊ मार्ग से जमरावा मार्ग, फतेहपुर डलमऊ मार्ग से देवरानार सिहार मार्ग,मवई लोहारी मार्ग के किलोमीटर 2 से नरौली बुजुर्ग संपर्क मार्ग,जमरावा से लोहारी मार्ग,रारा मार्ग से खरगूपुर करुआपार मार्ग,हुसैनगंज असनी मार्ग से जुगुल का पुरवा संपर्क मार्ग,रसूलपुर,मखदूमपुर,मानपुर संपर्क मार्ग,बसावनपुर मार्ग के किलोमीटर एक से शत्रुघ्न का पुरवा संपर्क मार्ग,खागा नौबस्ता मार्ग से रोशनपुर टेकारी मार्ग, खागा नौबस्ता मार्ग से हिसामुद्दीनपुर लिंक मार्ग,हरबल्लभपुर घूरी संपर्क मार्ग का शेष भाग,खागा नौबस्ता से खरगूपुर बरगला मार्ग,बैंगांव से किशोई संपर्क मार्ग,फतेहपुर टेकारी से उन्नौर चांदपुर संपर्क मार्ग,धुन्नी सिंह की अड़ार से पोखरी संपर्क मार्ग तथा एचएचएजे मार्ग के किलोमीटर 45 से मोहम्मदपुर गौंती संपर्क मार्ग के नवीनीकरण में 3 करोड़ 80 लाख 52 हजार खर्च किए जा रहे हैं।
वर्ष 2021- 22 में प्रदेश में क्षतिग्रस्त मार्गों पर विशेष मरम्मत हेतु हुसैनगंज विधानसभा में चयनित मार्गो में खागा नौबस्ता मार्ग से बैगांव नरौली होते हुए सिठौरा तक मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य,हुसैनगंज हथगाम ऐरायां अल्लीपुर जीता मार्ग के किलोमीटर 30 से पट्टीशाह मार्ग, हुसैनगंज हथगाम मार्ग से कंधरापुर मार्ग,रारा मार्ग से खरगूपुर करुआपार संपर्क मार्ग, बजरंगा पुर से चितीतापुर मार्ग, फतेहपुर डलमऊ से भरथरी, भरथरी मार्ग से फुटहापार,खागा नौबस्ता मार्ग से बैगांव नरौली होते हुए सिठौरा मार्ग के किलोमीटर -11 से गौरी होते हुए पासिन का पुरवा,सदियापुर से सैकुवापुर,थरियांव से मलांव, थरियांव-हथगांव से रसूलपुर,जीटी रोड से धर्मदासपुर होते हुए मुसईपुर संपर्क,एच एच ए जे किलोमीटर 36 से जगजीवनपुर,हथगाम फतेहपुर से टेकारी,नरौली सिठौरा मार्ग से कसेरुवा,फतेहपुर डलमऊ मार्ग से मिर्जापुर भिटारी,फतेहपुर डलमऊ मार्ग से देवरानार सिहार, फतेहपुर डलमऊ मार्ग से जमरावा,हुसैनगंज हथगाम से मथैयापुर,जमरावा बस स्टेशन से प्राइमरी पाठशाला एवं मंडा सराय मार्ग से अचिंतपुर पिटाई वाया मीरपुर मार्गो में 899.52 लाख व्यय होंगे।
क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश मंत्री श्री सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों से संबंधित एक पुस्तिका जल्दी प्रकाशित की जाएगी और उसे घर घर पहुंचाया जाएगा।उन्होंने इस बात का दावा किया कि जिन गांवों में कभी एक ईंट नहीं रखी गई उन गांवों में आजादी के बाद पहली बार पंचायत घर से लेकर कई निर्माण कार्य कराए गए हैं।