डीएम ने ऐली-परसौली व सोनौली मोहम्मदपुर तटबंध का किया औचक निरीक्षण

गोंडा । डीएम मार्कण्डेय शाही ने सोमवार को एडीएम राकेश सिंह के साथ तहसील तरबगंज अन्तर्गत घोड़हन ऐली-परसौली तटबंध तथा सोनौली मोहम्मदपुर तटबंध के मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम को मरम्मत कार्य संतोषजनक नहीं मिला। डीएम ने मौके पर ही उपस्थित जेई बाढ़ खण्ड अमित पाण्डेय को कड़ी फटकार लगाई तथा तय समय सीमा के अन्दर कार्य पूरा होने पर कार्य कर रही फर्म को ब्लैक लिस्ट करने तथा बाढ़ खण्ड के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। बाढ़ तैयारियों के बारे में डीएम ने बताया कि संभावित बाढ़ के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 1464 मजरों के 37153 परिवारों के लगभग दो लाख लोग बाढ़ से प्रभावित होते हैं। अनुमानित संख्या के अनुसार बाढ़ खण्ड व आपदा प्रबन्धन सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को पूरी तैयारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ चैकियों को सक्रिय करने केसाथ ही स्टाफ की तैनाती तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाकर रणनीति बना लें।  निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, तहसीलदार तरबगंज पैगाम हैदर, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार, एसओ उमरी करूणाकर पाण्डेय तथा बाढ़ खण्ड के जेई अमित पाण्डेय उपस्थित रहे।