9 जून से पीएसएल का छठा सीजन दोबारा शुरू हो रहा है। डु प्लेसिस ने एक इंटरव्यू में सरफराज, विराट कोहली और धोनी की कप्तानी की तुलना की। डु प्लेसिस ने कहा, " काफी अलग। एमएस धोनी काफी शांत रहते हैं और मैदान में ज्यादा बात नहीं करते हैं। सरफराज अहमद इसके बिल्कुल उलट हैं, विराट कोहली की ही तरह। वो भी प्लेयर्स से और गेंदबाजों से बात करते रहते हैं। अपनी कप्तानी को लेकर उनके अंदर काफी जज्बा होता है और उसे वो दिखाते भी हैं। वो पाकिस्तान टीम के भी कप्तान रहे हैं और प्लेयर्स से उनका बेस्ट निकलवाया है।"
कप्तान के तौर पर डु प्लेसिस का रिकॉर्ड भी बेहतर है। उन्होंने साउथ अफ्रीकी की 26 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। इसमें से 18 जीते और 15 हारे। वनडे इंटरनेशनल और टी20 को मिलाकर उन्होंने 76 मैचों में कप्तानी की। इसमें से उन्हें 51 में जीत 23 में हार मिली। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कप्तानी भले ही सरफराज करेंगे लेकिन डु प्लेसिस जरूरत पड़ने पर अपने इनपुट देने से खुश होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि सरफराज स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का कप्तान रहे हैं। मुझे हमेशा ही अलग-अलग कप्तानों के नेतृत्व में खेलने में मजा आता है। मैं देखना चाहता हूं कि वो किस तरह की कप्तानी करते हैं। मैं खुद लीडरशिप को लेकर काफी उत्साहित रहता हूं। इसलिए ये देखना काफी अच्छी बात है कि वह कैसे टीम की अगुवाई करते हैं। जरूरत पड़ने पर मैं भी उन्हें इनपुट दूंगा।