छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय में होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित

कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं। स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लसा के जरिए ही अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं, ऐसे में बोर्ड एग्जाम या फिर किसी विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा एक चिंता विषय है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में 06 जून को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है. वहीं राजस्थान बोर्ड की 10 वीं और 12वीं  की बोर्ड परीक्षा को लेकर आज मंत्री मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा कि बोर्ड परीक्षा होगी या नहीं।

सीबीएसई ने कोरोना की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. इस विषय पर पहले से चर्चा हो रही थी इसलिए परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई थीष हालंकि बोर्ड की तरफ से यह जानकारी जरूर दी गई थी कि सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा जून या जुलाई में हो सकती है।  कई लोगों ने सरकार से अपील भी किया था कि इस समय किसी भी प्रकार के परीक्षा का आयोजन ना किया जाए । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस विषय पर निर्णय लेने से पहले मंगलवार को एक लंबी बैंठक की जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।  पीएम मोद ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी इस विषय में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिखकर पीरक्षा रद्द करने की मांग की थी। काफी समय से इस विषय पर चर्चा की जा रही थी लेकिन शिक्षा मंत्री की तबीयत बिगड़ने के बाद पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर फैसला लेने का निर्णय किया। वहीं 3 जून तक सीबीएसई को सुप्रीम कोर्ट में अपना निर्णय बताना होगा।  केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से दो दिनों का समय मांगा था ताकि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पर अपना निर्णय ले सकें।