प्रभारी निरीक्षक ने थाना परिसर में लगाया वटवृक्ष

परसपुर /गोण्डा । थाना परसपुर के परिसर में पर्यावरण संरक्षण के तहत प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पौधरोपित किया गया। बताते चलें कि परसपुर थाना परिसर में गुरुवार को प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश का अनुपालन करते हुऐ हरियाली व ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुये पौधरोपण किया गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक समेत वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज कुमार सिंह व हेड मुहर्रिर अरविन्द कुमार सिंह के द्वारा थाना कैम्पस में छायादार वटवृक्ष लगाया गया। इस बावत प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि वायुमण्डल में ऑक्सीजन की कमी होने का मुख्य कारण धरती की धरोहर कहे जाने वाले बृक्षों को नष्ट करना है। जिस वजह से प्राकृतिक ऑक्सीजन की कमी को लेकर इस कोरोना काल मे काफी लोंगों की जानें चली गयी। श्री सिंह ने आमजनमानस से अपील करते हुये कहा कि हम सभी को ज्यादा न सही फिर भी एक एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिये। जिससे आने वाले समय में किसी भी महामारी से लड़ने में ऑक्सीजन की कमी कदापि न हो।वही वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज कुमार सिंह ने कहा कि बृक्ष धरती के अनमोल धरोहर के साथ साथ पृथ्वी का श्रंगार भी है।मानव जीवन मे इन बृक्षों की बहुत बड़ी अहमियत है। अभी हाल में ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान काफी तादाद में लोगों की जिन्दगी ऑक्सीजन की कमी के चलते खतरे में पड़ गयी। अतएव सभी लोंगों को अपने अपने खेत खलिहानों व दरवाजे पर फलदार छायादार बृक्ष अवश्य लगाना चाहिए जिससे ऑक्सीजन की घटती डर को रोका जा सके। इसी क्रम में एच एम अरविन्द कुमार सिंह का कहना है। सिर्फ बृक्ष लगाकर अपना उत्तदायित्व समाप्त नही हो जाता है। उन बृक्षों की देखरेख करना भी हमारा कर्तव्य है।उन्होंने एक कहावत को दोहराते हुये कहा कि बाबा पेड़ लगाये, फल नाती खाएंगे। तात्पर्य कि ऐसे बृक्षों को भी लगाये जिसमे फल भी लगे और छाया के साथ साथ पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की भी पूर्ति हो।