छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने घोषित कीं राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की तिथियां

CGPSC Main Exam 2021 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 की तिथियां घोषित कर दी हैं। इस संबंध में आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर नोटिस जारी किया है। सीजीपीएससी की मुख्य परीक्षा 2021 राज्य में अब 26, 27, 28 और 29 जुलाई को आयोजित कराई जाएगी। सीजीपीएससी पीसीएस की मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर टाइम-टेबल का नोटिस देख सकते हैं।

इससे पहले इस मुख्य परीक्षा का आयोजन 18, 19, 20 और 21 जून 2021 को होने को प्रस्तावित था जिसे कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा अब तीन दिन दो पालियों में आयोजत की जाएगी। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, 29 जुलाई को यह परीक्षा एक शिफ्ट में ही आयोजित की जाएगी।

तारीख---------विषय

26 जुलाई, 2021------भाषा, निबंध

27 जुलाई, 2021------सामान्य अध्ययन I, सामान्य अध्ययन II

28 जुलाई, 2021------सामान्य अध्ययन III, सामान्य अध्ययन IV

29 जुलाई, 2021------सामान्य अध्ययन V