कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतगणना का कार्य हुआ सम्पन

परसपुर/ गोण्डा। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत तीन ग्राम पंचायत में छः वार्डों के ग्राम पंचायत सदस्य के भाग्य के फैसले की घड़ी आ गयी। बताते चलें कि ब्लॉक मुख्यालय परसपुर में सोमवार को पँचायत चुनाव के मद्देनजर हुये रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पद को लेकर मतदान करवाया गया। जिसकी मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में कई उपनिरीक्षक समेत महिला पुरूष कॉन्स्टेबलों की मुस्तैदी की गई है।रिटर्निग ऑफिसर जयदीप सिंह ने बताया कि विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत नवसृजित ग्राम पंचायत उतरौला के तीन वार्ड संख्या 6, 7,व 8 व ग्राम पंचायत बनुआ में दो वार्ड संख्या 8 व 9 तथा ग्राम पंचायत सुभागपुर के एक वार्ड संख्या 09 मे ग्राम पंचायत सदस्य हेतु उपपचुनाव करवाया गया। इसी क्रम में आज सोमवार को मतगणना कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत उतरौला के वार्ड संख्या 06 में नीलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मधू को 12 मत व वार्ड संख्या 07 में संतोष ने 31 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शकुंतला को 10 मत तथा वार्ड संख्या 08 में इन्द्रकुँवरि ने 34 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामवती को 15 मतों से पराजित किया। वही ग्राम पंचायत बनुआ के वार्ड संख्या 08 में सोनू ने 50 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकेशकुमार को 08 मत तथा वार्ड संख्या 09 में मीरा 45 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुशील को 02 मत से पराजित किया,तथा ग्राम पंचायत सुभागपुर के वार्ड संख्या 09 में लल्लन ने 61 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रोशन अली को 05 मतों से पराजित कर जीत हाशिल किया। वहीं रिटर्निंग अधिकारी जयदीप सिंह द्वारा सभी विजयी प्रत्याशियों को विजय प्रमाण पत्र दिया। साथ ही साथ ग्राम पंचायत चरहुंवा से निर्विरोध चुनी गई ग्राम प्रधान मंजू देवी पत्नी स्व0 कृष्णदेव शुक्ला को भी प्रमाणपत्र दिया।