निजी स्कूलों की समस्याओं का प्राथमिकता पर कराया जायेगा निदान: श्रीचंद शर्मा

सहारनपुर। सहारनपुर लेबर कॉलोनी स्थित बीडीएम पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उपसभापति एवं विधान परिषद सदस्य चंद शर्मा उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के बैनर तले मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूलों के बच्चे  पर स्कूलों के शिक्षकों का नियंत्रण रहता था लेकिन आज बच्चों पर नियंत्रण नहीं रहा और वह संस्कार विहीन हो रहे हैं इस पर सरकार का ध्यान इंगित करते हुए कि पहले सरकार को स्कूली बच्चों को  वैक्सीन देनी चाहिए थी जबकि सरकार ने पहले बुजुर्गों को वैक्सीन देनी शुरू की जबकि देश का बच्चा ही राष्ट्र निर्माता भाग्य विधाता है उसी के सापेक्ष में प्रदेश सरकार से आए प्रतिनिधि को स्कूलों की समस्याओं से अवगत कराते हुए निजी स्कूलों पर नगर निगम का हाउस टैक्स वह जलकर पूर्ण माफ करने की मांग की है क्योंकि यह संस्था नो प्रॉफिट नो लॉस एनजीओ के द्वारा संचालित की जाती है इस प्रकार निजी स्कूलों को  करो  से मुक्त रखा जाना  निहायत जरूरी है अभी तो करोना कॉल चल रहा है पिछले 2 सालों से स्कूल बंद है जब दिल्ली की सरकार पूरी दिल्ली को बिजली पानी मुक्त दे सकती है क्या यूपी सरकार स्कूल बच्चों को मुफ्त में पानी नहीं पिला सकते हैं। श्री चंद शर्मा ने कहा की संगठन की समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर किया जायेगा। इस अवसर पर मनोज मलिक हरेंद्र कुमार रोहित कटारिया राकेश पुरी गगन शुभम वैभव पंडित संजय जितेंद्र पवार रविंदर तोमर बी एस मलिक भारत भूषण सुशील कुमार अमरीश कुमार रेखा चैधरी सुषमा रानी नक्शा अंशिका लक्ष्य आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर के अध्यक्ष गली और आलम गई और आलम गयूर आलम ने की और संचालन अमजद अली अमजद अली एडवोकेट ने किया इस अवसर पर शब्बीर अली सरवर अली मुदस्सीर अमरीश शर्मा शमशाद अली खान संरक्षक  आदि शामिल रहे।