AIADMK ने पीएम से की नीट परीक्षा रद्द करने की मांग

NEET 2021: डीएमके के बाद अब एआईएडीएमके ने भी केंद्र सरकारसे मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम रद्द करनी की मांग की है। सबसे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नीट परीक्षा रद्द करने की मांग की थी. वहीं अब एआईएडीएमके लीडर पन्नीरसेल्वम ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर नीट परीक्षा और दूसरे प्रोफेशनल और दूसरे कोर्स की परीक्षाएं रद्द करने के लिए कहा है। 

इससे पहले शनिवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नीट (NEET) जैसी सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है। सीएम स्टालिन देश में कोरोना की मौजूदा हालात को देखते हुए यह मांग की है। 

मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपने पत्र में लिखा था कि राज्य में कक्षा 12 के छात्रों के भविष्य को लेकर एक बहुत ही जरूरी मुद्दे की ओर आपका ध्यान खींचना चाहता हूं। देश में कोरोना के कारण बने हालातों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 4 जून को एक नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया है कि इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। सीबीएसई ने एक समिति का भी गठन भी किया है जो कक्षा 12 का रिजल्ट वैकल्पिक उपायों/मानदंडों के आधार से तैयार करने पर विचार करेगी।

इन्हीं सभी परिस्थितियों को देखते हुए मुझे आभास हो रहा हो रहा है राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षांए का आयोजन छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्रभावित करेगा। इसलिए आपसे निवेदन है कि नीट (NEET) जैसी राष्ट्रीय स्तर की सभी प्रवेश परीक्षाएं रद्द कर दी जाएं। क्योंकि इसी कारण से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द की गई हैं।"