एनडीएमसी में 89 इंजीनियर और अन्य पदों पर निकली भर्ती

एनडीएमसी ने भर्ती अधिसूचना जारी की है। ये भर्ती अधिसूचना कोलियरी इंजीनियर, लाइजनिंग ऑफिसर, माइनिंग इंजीनियर, सर्वेयर, इलेक्ट्रिकल ओवरमैन, माइन ओवरमैन और मैकेनिकल ओवरमैन इत्यादि पदों के लिए निकाली गई है। इन विभिन्न पदों के लिए नौकरी के इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इन रिक्तियों के लिए आवेदन की शुरुआत 2 जून यानी कि आज से ही हो चुकी है। नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के पास यह अच्छा मौका है, क्योंकि इन नौकरियों में शानदार सैलरी ऑफर की जा रही है।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआत- 2 जून

आवेदन की आखिरी तारीख- 22 जून

22 जून तक आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थी

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए 22 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों के हाथ से नौकरी के लिए आवेदन करने का मौका चला जाएगा। इन रिक्तियों में सबसे ज्यादा पद माइन ओवरमैन के हैं। माइन ओवरमैन के 25 पदों पर रिक्तियां निकली है। नीचे हम आपको रिक्तियों का विवरण बता रहे हैं।

रिक्तियों का विवरण

कोलियरी इंजीनियर - 2 पद

संपर्क अधिकारी - 2 पद

माइनिंग इंजीनियर - 12 पद

सर्वेयर - 2 पद

इलेक्ट्रिकल ओवरमैन - 4 पद

माइन ओवरमैन - 25 पद

मैकेनिकल ओवरमैन - 4 पद

मेरा सरदार - 38 पद

इन विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों की सैलरी अलग-अलग है। कोलियरी इंजीनियर पदों पर अभ्यर्थियों की सैलरी 90 हजार रुपये प्रति माह है।

वेतन विवरण

कोलियरी इंजीनियर (मैकेनिकल) (कॉन्ट्रैक्ट)- 90,000/- रुपये

संपर्क अधिकारी (संविदा)- 90,000/- रुपये

कोलियरी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) (कॉन्ट्रैक्ट) - 70,000/- रुपये

माइनिंग इंजीनियर (कॉन्ट्रैक्ट)- 70,000/- रुपये

सर्वेयर (कॉन्ट्रैक्ट) - 60,000/- रुपये

इलेक्ट्रिकल ओवरमैन (कॉन्ट्रैक्ट) - 50,000/- रुपये

माइन ओवरमैन (कॉन्ट्रैक्ट) - रु. 50,000/-

मैकेनिकल ओवरमैन (अनुबंध) - 50,000/- रुपये

मायन सिरदार (संविदा) - रु 40,000/ रुपये

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित टेस्ट के जरिए होगा। वहीं, सुपरवाइजरी पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सपुरवाइजरी स्किल के आधार पर होगा।