लियोनल मेसी ने फ्री किक पर दागा 57वां गोल

कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना की शुरुआत आशानुरूप नहीं रही। मेसी के गोल से बढ़त बनाने के बावजूद चिली ने अर्जेंटीना को एक-एक से बराबरी पर रोक दिया। मेसी ने 33वें मिनट में फ्री किक पर चिली के डिफेंस को छकाते हुए शानदार गोल किया। यह उनका फ्री किक पर 57वां जबकि कुल 73वां अंतरराष्ट्रीय गोल है। वह सक्रिय खिलाड़ियों में फ्री किक पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

सक्रिया खिलाड़ियों में रोनाल्डो को पीछे छोड़ा, अब माराडोना के रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ पांच गोल पीछे हैं 

उन्होंने पुर्तगाल के कप्तान और अपने चिर प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (56) को पीछे छोड़ा। हालांकि मेसी फ्री किक पर सर्वाधिक गोल करने वाले दिग्गज माराडोना (62) के रिकॉर्ड की बराबरी से अभी पांच गोल पीछे हैं। अर्जेंटीना ने चोटिल स्ट्राइकर एलेक्सिस सांचेज के बिना भी चिली पर दबाव बनाए रखा। दूसरे हाफ में हालांकि चिली की टीम ने शानदार वापसी की और वीडियो रिव्यू पर एक पेनाल्टी हासिल की।

आर्तुरो विडाल का शॉट गोलकीपर ने रोक लिया लेकिन एडुआर्डो वर्गास के रिवर्स शॉट पर चिली ने 57वें मिनट में बराबरी का गोल कर दिया। मेसी आखिर तक गोल करने के मौके बनाते रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला।  

मैच से पहले दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि दी गई। निल्टन सांतोस स्टेडियम पर कोई दर्शक मौजूद नहीं था। दक्षिण अमेरिका फुटबॉल की शीर्ष इकाई कोनमेबोल ने इस श्रद्धांजलि का आयोजन किया था। माराडोना का 60 वर्ष की उम्र में नवंबर में निधन हो गया था। तीन मिनट का वीडियो ‘लिव इज लाइफ’ गीत के साथ कोनमेबाल के सोशल मीडिया चैनलों पर साझा किया गया।

भ्यास करते माराडोना के मशहूर वीडियो के साथ बजता आया है। वीडियो में माराडोना को अर्जेंटीनोस जूनियर्स, बोका जूनियर्स, बार्सिलोना, नपोली, सेविला, न्यूवेल्स ओल्ड बॉयज और अर्जेंटीना टीमों के लिए अलग-अलग जर्सी में खेलते दिखाया गया। वीडियो के आखिर में 2001 में बोका जूनियर्स को विदा देते माराडोना का भाषण दिखाया गया।

इसमें उन्होंने कहा था,‘यह जश्न कभी खत्म नहीं हो। मेरे लिए आपका यह प्यार हमेशा बना रहे।’लियोनल मेसी के पास अपनी राष्ट्रीय टीम अर्जेंटीना के लिए खिताब जीतने का यह आखिरी मौका है। उन्होंने मैच से पूर्व कहा था कि अर्जेंटीना के लिए ट्रॉफी जीतना उनका सपना है। इस माह के आखिर में 34 साल के होने जा रहे मेसी अपने क्लब बार्सिलोना के लिए कई खिताब जीत चुके हैं। 

स्पेन और स्वीडन के बीच यूरो कप का मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा। दोनों टीमों को गोल करने के कई मौकेमिले लेकिन कोई उन्हें भुना नहीं सकी। स्पेन ने गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारकर दबाव बनाए रखा लेकिन स्वीडन ने उसे गोल करने का मौका नहीं दिया।

स्वीडन ने भी कुछ  मौके बनाए लेकिन गोल में नहीं बदल सके। स्पेन ने गेंद पर 75 प्रतिशत कब्जा रखा और 17 प्रयास किए जिनमें से पांच गोल पर थे लेकिन फिनिशिंग तक नहीं जा सके। स्वीडन ने चार प्रयास किए और सभी नाकाम रहे। स्पेन यूरो चैंपियनशिप के आखिरी 14 ग्रुप मैच में से एक ही में गोल करने में नाकाम रहा है। वहीं स्वीडन ने पिछले 17 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक भी ड्रॉ नहीं खेला था।