वाहन चोर दबोचा, 4 मोटर साइकिलें बरामद

सहारनपुर। थाना तीतरों पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का एक सदस्य दबोच कर उसकी निशानदेही पर चार चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना तीतरों पुलिस मुखबिर की सूचना पुलिस मुठभेड़ के बाद एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार चोरी की मोटर साइकिलें व भारी मात्रा में असलाह आदि बरामद किया है। ज्ञातव्य हो कि पुलिस ने नानौता पुलिस ने मुठभेड़ में जहां बड़ी क़ामयाबी हासिल की थी वही फतेहपुर पुलिस ने भी मुठभेड़ में बदमाशों को धरदबोचा, इसके साथ ही गंगोह पुलिस ने भी नशें के सौदागरों को गिरफ़्तार बड़ी सफ़लता हासिल की है, सरसावा, मिर्जापुर, बेहट व रामपुर, बड़गांव पुलिस के अलावा भी अन्य थानों की पुलिस अपराध नियंत्रण में लगातार जुटी है। इसी क्रम में एसएसपी व एसपी देहात के दिशा-निर्देशों के चलतें क्षेत्राधिकारी गंगोह के नेतृत्व में थाना तीतरों प्रभारी विशाल श्रीवास्तव व वरिष्ठ उपनिरिक्षक लोकेंद्र राणा को टीम के साथ बड़ी सफ़लता मिली है,’ प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव ने  लोकेंद्र राणा व पुलिस टीम के साथ कच्ची गढ़ी फुसगढ़ पुलिया के पास से मुठभेड़ के बाद एक शातिर वाहन चोर रोहित सैनी पुत्र किशोर उर्फ पप्पू सैनी निवासी जाफरपुर थाना थानाभवन जनपद शामली को एक चोरी की मोटरसाइकिल व भारी मात्रा में असलहा/कारतूस के साथ गिरफ़तार किया है, पुलिस ने पकड़ें गये शातिर वाहन चोर की निशानदेही पर कच्ची गढ़ी जाने वाली सड़क पर कब्रिस्तान के पास बने ट्यूबवेल से 3 चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने सभी वाहनों को पानीपत हरियाणा से चोरी करना स्वीकार किया है, पकड़े गए शातिर अपराधी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है, पुलिस ने लिखापढ़ी की कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।