फ्रेंच ओपन की बात की जाए तो नडाल की 14वें सेमीफाइनल में ये पहली हार है। वहीं बीते 16 वर्षों में नडाल 108 मैचों में पेरिस में सिर्फ तीसरी बार हारे हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मैराथन मुकाबला 4 घंटे 10 मिनट तक चला। विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इस मैच में नडाल को 3-6, 6-3, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी। इस शानदार ऐतिहासिक मैच को देखकर कई भारतीय क्रिकेट मंत्रमुग्ध हो गए।
टीम इंडिया के सीनियर क्रिकेटर आर अश्विन ने नडाल और जोकोविच के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के बाद ट्वीट कर लिखा, ये सिर्फ टेनिस नहीं है, ये दोनों खिलाड़िया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर ने ट्वीट कर लिखा, नडाल एक सेट आगे होने के बाद सेमीफाइनल हार गए। दिनेश कार्तिक ने भी इस मुकाबले का लुत्फ उठाया। मैच के बात उन्होंने ट्वीट कर लिखा, बुरा नहीं है आज रात ये मैच पूरा होने वाला नहीं, आज की रात क्या अविश्वसनीय टेनिस का मैच हो रहा है।
इसके बाद उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, यदि कोई ये जानना चाहता है कि खेल में नॉट गिविंग अप का मतलब क्या है तो कृपया टेलीविजन स्विच करें और इन दो दिग्गजों को खेलते हुए देखें। यदि आप भारत में पहले से सो चुके हैं तो इसका रिप्ले देखें। वहीं वसीम जाफर ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा, नडाल सेमीफाइनल में हारेंगे ये सिर्फ जोक है। यानी जोकोविच।