आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 19 अगस्त से शुरू होंगी सीईटी परीक्षाएं


आंध्र प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में 19 अगस्त से 25 अगस्त तक इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि यह प्रवेश परीक्षा जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जेएनटीयू) काकीनाडा द्वारा आयोजित की जाएगी। बीई, बीटेक, बीएससी, बीएफएससी, बीफार्मा, फार्माडी, बीवीएससी और एएच पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 26 जून से आवेदन कर सकते हैं।

24 जून को जारी हो सकती है अधिसूचना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एपी ईएएमसीईटी अधिसूचना 24 जून को जारी की जाएगी। अभ्यर्थी एपीएससीईई की आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं। प्राप्त जानकार के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 24 जून तक जारी रहेगी। 

26 जुलाई के बाद आवेदन करने पर देना होगा 500 रुपये का जुर्माना

26 जुलाई से 5 अगस्त तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 500 रुपये तक का जुर्माना जमा करना होगा। वहीं 6 से 10, 11 से 15 अगस्त और 16 से 18 अगस्त तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को क्रमश: 1000 रुपये, 5000 रुपये और 10000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।  

अन्य सीईटी सितंबर माह में हो सकती हैं आयोजित

अन्य एपी सीईटी जैसे- आंध्र प्रदेश स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एपी ईसीईटी), आंध्र प्रदेश फिजिकल एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एपी पीईसीईटी), आंध्र प्रदेश स्टेट पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एपी पीजीईसीईटी), आंध्र प्रदेश स्टेट एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EdCET) और आंध्र प्रदेश स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP LAWCET) - सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।