एचएसएससी ने सब इंस्पेक्टर पदों के लिए निकाली बंपर नौकरियां, 19 जून से शुरू होगा आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने सब इंस्पेक्टर पदों के लिए बंपर नौकरियां निकाली हैं। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की शुरुआत तीन दिन बाद हो रही है। ऐसे में यह युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। इन नौकरियों के लिए 21 साल से लेकर 27 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। योग्य एवं इच्छुक महिला और पुरुष अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल रिक्तियों की संख्या 465 है।

19 जून से शुरू होगा पंजीकरण

सब इंस्पेक्टर की इन नौकरियों के लिए 19 जून से आवेदन की शुरुआत होगी। अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए अगले महीने की 2 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इन रिक्तियों में  400 पद पुरुष और 65 महिला सब इंस्पेक्टर के लिए है।

महत्वपूर्ण तारीख

-आवेदन की शुरुआत- 19 जून

-आवेदन की आखिरी तारीख- 2 जुलाई

-फीस जमा करने के साथ आवेदन की अंतिम तिथि- 6 जुलाई

पुरुष पदों के लिए लंबाई 170 सेंटीमीटर और 83 सेंटीमीटर छाती की शर्त रहेगी। वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए लंबाई 168 और छाती 81 सेंटीमीटर वाले पात्र होंगे। महिला पदों के लिए लंबाई 158 व रिजर्व के लिए 156 सेंटीमीटर रखी है। इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। जनरल अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 150 रुपये और जनरल फीमेल कैंडिडेट को आवेदन शुल्क 75 रुपये देना होगा। वहीं, एससी, बीसी और इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 35 रुपये देना होगा। वहीं, रिजर्व कैटिगिरी के फीमेल कैंडिडेट को आवेदन शुल्क 18 रुपये देना होगा। आवेदनकर्ता आवेदन शुल्क ई चालान और नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं।