महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा रद्द

कोरोना महामारी की वजह से महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था। औपचारिक आदेशों के लिए महाराष्ट्र कैबिनेट द्वारा निर्णय राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समक्ष रखा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है। महाराष्ट्र सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है।

बुधवार को राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को अंतिम निर्णय लेने का प्रस्ताव दे दिया था। प्राधिकरण द्वारा मंजूरी के बाद औपचारिक घोषणा कर दी गई है। महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा था कि उनकी प्राथमिकता छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। गौरतलब है कि गायकवाड़ ने  सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया था। 

महाराष्ट्र में हर साल लगभग 15 लाख छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में बैठते हैं। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार कोविड -19 महामारी की वजह से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और कक्षा 9वीं और 10वीं में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार करने का फैसला ले चुकी है।

केंद्ग ने मंगलवार को सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था, जिसके बाद उत्तरप्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों ने भी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला ले लिया है। महाराष्ट्र में 12वीं कक्षा की परीक्षा 23 अप्रैल से और 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होने वाली थी लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते इन्हें टाल दिया गया था।