हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, जल्द एक्टिव होगा रिजल्ट चेक करने का लिंक

हरियाणा बोर्ड (HBSE) ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे दोपहर 2 बजे के बाद  जारी किए गए हैं। अभी रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव नहीं किया गया है। लिंक एक्टिव होते ही  जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि हरियाणा बोर्ड (HBSE) 10वीं में 100 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 

इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षाएं रदद् कर दी गईं थी, इसलिए परीक्षाओं के नतीजे स्कूलों ने इंटरनल असेस्मेंट के जरिए जारी किए हैं। अभी रेगुलर परीक्षा के नतीजे जारी किए गए हैं। ओपन परीक्षा के नतीजे बुधवार को जारी किए जाएंगे। अगर कोई विद्यार्थी परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो उसके पास स्थिति अनुकूल होने पर परीक्षा देने का विकल्प मौजूद है। कोरोना संकट खत्म होने पर उसे परीक्षा देने का मौका मिलेगा। वह अपने मार्क्स सुधार सकेगा।

आपको बता दें कि राज्य में 22 अप्रैल से 12 मई तक परीक्षाएं आयोजित की जानी थी। इस बार कुल 3.18, 373 स्टूडेंट्स ने दसवीं में रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके साथ ही हरियणा बोर्ड के नतीजे यहां भी चेक किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में सभी स्टूडेंट्स पास कर दिए जाएंगे और सरकार टॉपर का ऐलान नहीं करेगी।