करण-सलमान समेत 8 लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज


फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्मात-निर्देशक करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर और अभिनेता सलमान खान समेत आठ लोगों पर बिहार के एक वकील ने केस दर्ज करवाया है। दरअसल रविवार 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबरें सामने आनी शुरू हो गयी कि फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत को पिछले काफी समय से काम नहीं दिया जा रहा था और इन सब बड़ी हस्तियों का नाम लिया जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के कदम पर बॉलीवुड के कुछ लोगों ने कहा है कि उनके साथ शोषण किया गया था जिस वजह से वह डिप्रेशन में आ गए और खुदखुशी जैसा बड़ा कदम उठा लिया।बिहार के एक शख्स ने वहीं पर करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर और सलमान खान सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएनआई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इन सभी कलाकारों के खिलाफ बिहार के वकील सुधीर ओझा ने आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत केस मुजफ्फरपुर कोर्ट में डाइज करवाया है।


हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के अनुसार वह गंभीर डिप्रेशन से जूझ रहे थे। दरअसल सुशांत के आत्महत्या करने पर कई सेलेब्स ने आरोप लगाया कि खुदखुशी के लिए उन्हें उकसाया गया। नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद फिल्म इंडस्ट्री पर लगाने का आरोप इन सितारों ने लगाए और साथ में कहा कि इस चीज का शिकार सुशांत सिंह राजपूत हुए थे। सुशांत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके एक्ट्रेस कंगना रनौत ने यह गंभीर आरोप फिल्म इंडस्ट्री पर लगाए थे। इस वीडियो में कंगना ने कहा था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं बल्कि उनका मर्डर हुआ है। कंगना के अलावा रणवीर शौरी, अभिनव सिहं कश्यप सहित अन्य सितारों ने भी भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया है। फिल्म इंडस्ट्री पर भाई-भतीजावाद फैलाने और मठाधीशों के खिलाफ बॉलीवुड सितारों के अलावा राजनेताओं ने भी कार्वरवाई की मांग लगातार कर रहे हैं। निर्माता-निर्देशक करण जौहर को आड़े हाथ सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भारतीय महिला पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने लिया और खूब खरी-खोटी सुनाई। ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट करके बबीता फोगाट ने गुस्सा निकाला।