मेले में 325 बेरोज़गार अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
बहराइच । राजकीय आईटीआई, उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान मे पं. दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजनान्तर्गत विकास खण्ड जरवल एवं कैसरगंज मे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। ब्लाक जरवल में आयोजित रोज़गार मेले 13 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर प्रतिभागी 239 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए 164 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। जबकि कैसरगंज में सम्पन्न हुए रोज़गार में सम्मिलित 13 कम्पनियों ने 225 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए 161 अभ्यार्थियों का चयन किया गया।
विकास खण्ड सभागार जरवल में आयोजित रोज़गार मेले में मुख्य अथिति सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, ब्लॉक प्रमुख विपेंद्र प्रताप सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि इंतजार अहमद, बीडीओ अमन वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई सुनील कुमार मिश्रा व पार्टी पदाधिकारी राजन सिंह द्वारा रोजगार मेला में चयनित हुए युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार ब्लाक सभागार कैसरगंज में आयोजित रोज़गार मेले में मुख्य अथिति ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज संदीप सिंह, विशिष्ट अथिति विकास खण्ड अधिकारी कैसरगंज सत्य प्रकाश पाण्डेय व आईटीआई कैसरगंज के कार्यदेशक रामतेज द्वारा रोजगार मेला में चयनित हुए युवक/युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।