बाँदा। सदर विधानसभा अन्तर्गत बिसण्डा मण्डल के ग्राम पंचायत नगनेधी में आयोजित मन की बात कार्यक्रम को विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी ने पार्टी के वरिष्ठजनों पदाधिकारियों व देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता व सम्मानित साथियों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 108वें संस्करण को सुना तथा सकारात्मक और ज्ञानवर्धक मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी एवं सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता, सांसद आर0 के0 सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख बडोखर स्वर्ण सिंह सोनू, मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, संतोष गुप्ता, राजभवन उपाध्याय, रामकिशून गुप्ता बासू सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रहीं।