आज अवध में पहुँचे श्री राम,
२२ जनवरी कों प्राण प्रतिष्ठा,
करकें करें प्रणाम,
दूर दूर से उमड़ी जनता
लेकर मन में भक्ति निष्ठा
आए हमारे प्रभु श्रीराम
दीप जलाकर करें प्रणाम,
धूम मचाई पूरी दुनिया
जय श्री राम, जय श्री राम
गंजू लगाती दुनिया,
घर घर में हैं वास राम का,
राम हमारे जीवनदाता,
कष्टों कों रहनें वालें ,
सर्व सूखों कें दाता राम,
आज सजा हैं सारा मंदिर,
धूम मचाए हर भारतवासी,
५०० वर्षों के बाद,
अब जाकर यह शुभ घडी आई है ,
खत्म हुआ,
हर भारतवासी का इंतजार,
प्रभु श्रीराम अपने जन्म भूमि पर वापस आए हैं,
राम हमारे आदर्श हैं,
राम हमारें जीवन,
राम नाम से दुनिया चलती,
राम ही भगवान,
राम ही भगवान।।
मुस्कान केशरी
मुजफ्फरपुर बिहार