चुटकी 248 : हास-परिहास : सप्ताह की प्रमुख ख़बरों पर व्यंग्यकार की चुटकी

बंगाल के राशन घोटाले के सिलसिले में 24 परगना जिले के संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहाँ शेख के यहाँ छापा मारने पहुँची ईडी की टीम पर नेता के समर्थकों ने जानलेवा हमला किया जिसमें कई अधिकारी ज़ख़्मी, तीन के सिर फटे। यही नहीं, अगले दिन टीएमसी नेता शंकर आढ्य को गिरफ़्तार कर ले जा रही टीम के वाहनों पर भी तोडफोड की गई।  


दीदी काबू कीजिए, अपने दल को आज। 

बंगभूमि बनने न दें, जंगल वाला राज॥


पीएम के लक्षद्वीप दौरे के समय जारी फ़ोटो पर मालदीव के तीन मंत्रियों- मालशा शरीफ़, मरियम, और हसन जिहान ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके विरोध में कई भारतीय हस्तियों ने प्रतिकार किया, चार हज़ार से अधिक भारतीयों ने मालदीव यात्रा व होटल बुकिंग रद्द की। मालदीव सरकार ने तीनों मंत्रियों को बर्खास्त किया।  


रुतबा, ताकत हिंद की, गया विश्व अब जान। 

टकराए तो  तय  रहा, बहुत  बड़ा  नुक़सान॥ 


बिलकिस बानो कांड के 11 दोषी फिर जाएँगे जेल। पीड़िता की याचिका पर सुप्रीमकोर्ट ने रद्द किया सज़ा माफ़ी का आदेश। सुको के अनुसार गुजरात सरकार को नहीं है इसका अधिकार।  


ऐसे वहशी कृत्य पर, माफ़ी अनुचित बात।  

समझे जाने थे वहाँ, बिलकिस के हालात॥


सोनिया गांधी, खरगे, अधीर रंजन चौधरी को राम-मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला। तीनों ने समारोह से दूरी बनाई और न जाने का फैसला किया।    


दूरी रखकर राम  से, उठा  चुके  नुक़सान।     

यह अवसर मत खोइए, भली करें भगवान॥


सोनिया, खरगे और अधीर रंजन चौधरी के अयोध्या जाने से इनकार पर कोटा के कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी। इधर धार जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने भी इसी कारण कांग्रेस को छोड़ा। 


'उनके' वोटों के लिए, 'इनसे' रहें न दूर।  

घर वाले घर त्यागने, हुए आज मजबूर॥ 


ओम वर्मा        

100, रामनगर एक्सटेंशन

देवास 455001(म.प्र.)

मोबा. 09302379199