जीत के लिए हमारे अंदर जुनून होना चाहिए–अंकुर कौशिक आईएएस
ब्यूरो चीफ - अंकित राय / सुल्तानपुर । जिले के करौंदिया(विवेकनगर) स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजुकेशन में महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस बहुत ही शानदार तरीके से मनाया गया।विद्यालय की प्रबंधक आशा सिंह,मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक (आई.ए.एस.), विशिष्ठ अतिथि डॉ.डी.के.त्रिपाठी (प्राचार्य राणा प्रताप डिग्री कॉलेज), राधेश्याम सिंह (पूर्व प्राचार्य के.एन.आई.),संजय बिष्ट (प्रधानाचार्य के.एन.आई.सी. ई.लाल डिग्गी),डॉ.एन.डी.सिंह (प्रधानाचार्य के.एन.आई.सी. ई. करौंदिया) सुलतानपुर ने बाबू के.एन. सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।प्रधानाचार्य डॉ.एन.डी.सिंह
ने आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया तथा विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा श्रीगणेश वंदना से प्रारंभ हुआ।इसके पश्चात् विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गाया।कार्यक्रम की अगली कड़ी में धड़क–धड़क व आरंभ है प्रचंड गीत की बोल पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने ओ कान्हा–ओ कान्हा गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा-11 की छात्राएं अदिति पाण्डेय व आयूषी सिंह ने किया।विद्यालय की अध्यापिका गीता मिश्रा ने विशिष्ट अतिथि डॉ.डी.के.त्रिपाठी व अवंतिका मिश्रा ने प्रो.राधेश्याम सिंह का संक्षिप्त परिचय दिया।इसके पश्चात् विशिष्ट अतिथि डॉ.डी.के.त्रिपाठी ने सभी बच्चों, प्रधानाचार्य,शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहना की। मुख्य अतिथि अंकुर कौशिक ने कहा कि जीत के लिए हमारे अंदर जुनून होना चाहिए और जुनून सभी विद्यार्थियों में देखने को मिला। प्रोफेसर राधेश्याम सिंह ने कहा कि शिक्षक उस दीपक के समान है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में बच्चों ने अच्युतम केशवम व राम आयेंगे समूह गीत प्रस्तुत किया।इसके बाद एकल नृत्य सत्यम शिवम् प्रस्तुति दी। कक्षा प्रेप से बारह तक के छात्र–छात्राओं ने आर्ट एण्ड क्राफ्ट,हिन्दी,अंग्रेजी,संस्कृत,गणित,विज्ञान,कम्प्यूटर,सामाजिक विषय, वाणिज्य,अर्थशास्त्र,शारीरिक शिक्षा,पर्यावरणीयअध्ययन,चित्रकला,गायन,नृत्य,सामान्य–ज्ञान,नैतिक शिक्षा आदि विषयों की भव्य प्रदर्शनी लगाकर अपने–अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया।विद्यालय की प्रबंधक आशा सिंह ने सभी प्रोजेक्ट को देखते हुए सभी विद्यार्थियों से उनके प्रोजेक्ट के बारे में पूछा तथा बच्चों, प्रधानाचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहना की। गीत की तैयारी शैलेंद्र उपाध्याय ने तथा नृत्य की तैयारी मंगेश ने कराई।
इस मौके पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या तन्वी गोयल, समन्वयक रेनू सिंह,वरिष्ठ शिक्षक सी.बी.सिंह,जगराम भार्गव,देवब्रत सिंह,आशीष कुमार शुक्ल,विश्वासमणि त्रिपाठी, सुनील राठी,अंकित सोनी,नितिन जायसवाल,अस्मित गुप्ता,मो. हसानात,अमरदीप कौर,वीरेंद्र विक्रम सिंह,नरेन्द्र कुमार पाण्डेय,सौरभ मिश्रा,सिद्धांत कुमार सिंह, ज्योति श्रीवास्तवा,विनीता मिश्रा,अलका ओझा,विभा मिश्रा,श्रीन अंसारी आदि शिक्षक–शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। विद्यालय के प्रबंधक, पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक विनोद सिंह, समाजसेवी पुलकित सिंह व पलक सिंह ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, प्रधानाचार्य तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय गणित दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।