प्रतिभा खोज की परीक्षा में एक हज़ार प्रतिभागी भाग लिये

ब्यूरो / भरौली। बलिया -  सत्य पथ सेवा संस्थान द्वारा द्वारा बच्चों की प्रतिभा खोज की परीक्षा का  आयोजन श्री सिद्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज कोटवा नारायणपुर बलिया में बुधवार को सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ की गई जिसमें  1000 छात्र छात्राएं उपस्थित हुए परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रतिभा की पहचान कर जागरूक करना इस संस्थान द्वारा परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले टॉप 10 बच्चों को संस्थान द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है ।

अवसर पर सभी छात्र अभिभावकों के साथ विद्यालय प्रांगण में उपस्थित हुए इस क्षेत्र के कई विद्यालय भी इस परीक्षा में शामिल हुआ संस्था के संयोजक निर्भय नारायण राय ने बताया कि इससे क्षेत्र का विकास होगा इस अवसर पर सहयोग करने वाले पंकज राय प्रणव राय मुक्तिनाथ राय जेपी सिंह विनोद ओझा राजेश राय दर्जनों अध्यापकों ने परीक्षा को सफल बनाने के लिए प्रयास किया इस परीक्षा का परिणाम 29 नवंबर को घोषित किया जाएगा।