शानदार रहा कल्याण ज्वैलर्स की दूसरी तिमाही का वित्तीय प्रदर्शन, रेवेन्यु में भी हुई बढ़त

नई दिल्ली। ईवेलरी रिटेलर कल्याण ज्वैलर्स ने मंगलवार यानी 14 नवंबर 2023 को दूसरे तिमाही नतीजों का एलान किया है। इस तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (पीएटी) में 27.33 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 134.87 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। कल्याण ज्वैलर्स ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का पीएटी 105.92 करोड़ रुपये था।

दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के परिचालन से राजस्व 27.11 प्रतिशत बढ़कर 4,414.53 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,472.91 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2014 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के मध्य पूर्व परिचालन से कुल राजस्व 629 करोड़ रुपये था, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 601 करोड़ रुपये था, जो 5 फीसदी की वृद्धि है।

इस तिमाही कंपनी का पीएटी 12 करोड़ रुपये दर्ज हुआ, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 14 करोड़ रुपये था, जो 14.28 प्रतिशत कम है। कंपनी के ई-कॉमर्स डिवीजन कैंडेरे ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 31 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2023 की समान अवधि में यह 37 करोड़ रुपये था, जो 16.21 प्रतिशत की गिरावट है।