शिक्षाविद पूर्व विधायक रामअंजोर मिश्र को जयंती की पूर्व संध्या पर दी गयी श्रद्धांजलि

- राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने किया नमन, दीवाली को बताया असत्य पर सत्य की जीत का पर्व

लालगंज प्रतापगढ़। स्थानीय कस्बा स्थित रामअंजोर मिश्र इंटर कालेज में शनिवार की शाम संस्थापक व पूर्व विधायक पं. रामअंजोर मिश्र की जयंती के पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने पूर्व विधायक रामअंजोर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होने प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शिक्षा व सामाज के क्षेत्र में किए गए उनके कार्यों को याद किया। 

उन्होने कहा कि पूर्व विधायक पं. रामअंजोर मिश्र ने शिक्षा के क्षेत्र में जो अलख जगाई है उसमें क्षेत्र के गरीब व निर्धन परिवार के लोग पढ़कर समाज में नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य सुनील कुमार शुक्ल ने किया। डॉ. सौरभ मिश्र ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कैंप कार्यालय पर पहुंचकर लोगों को दीवाली की बधाई दी। 

उन्होने कहा कि अधर्म पर धर्म की और असत्य पर सत्य की विजय के प्रति के रूप में मनाया जाने वाले प्रकाश पुंजों का यह पर्व सदैव सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा देती है। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, समाजसेवी प्रकाशचंद्र मिश्र, पूर्व शिक्षक विशालमूर्ति मिश्र, राकेश तिवारी, छोटेलाल सरोज, इं. सुनील पांडेय, बृजेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।