पीस कमेटी की बैठक में आपसी एकता व भाईचारे से त्यौहार मनाने का संकल्प

लालगंज, प्रतापगढ़। आगामी त्यौहारों को लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित के संयोजन में जलेशरगंज बाजार, रानीगंज कैथौला समेत लालगंज कोतवाली परिसर में मंगलवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक में आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर शांति पूर्वक त्यौहार मनाने का संकल्प दिलाया गया।

 प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि व्यापारी, अधिवक्ता समेत समाज के सभी वर्ग के लोग आगामी त्यौहार को लेकर शांतिपूर्वक ढंग से मनाये। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए रात दिन तत्पर रहेगी। उन्होंने पीस कमेटी में मौजूद लोगों से आपसी एकता व भाईचारे की मजबूती को लेकर सुझाव भी मांगा। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक विजयकांत सत्यार्थी, रानीगंज कैथौला चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, राजेश यादव, कबीरदास, दीपक यादव, सुनील यादव, अनुज यादव, ज्ञानचंद्र तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, व्यापारमण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे आदि रहे।