मुंबई : शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (2 नवंबर) को बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 489 अंक की बढ़त के साथ 64,080 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 144 अंक की तेजी रही, यह 19,133 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखने को मिली है। बैंकिंग और आईटी शेयर्स में ज्यादा तेजी देखने को मिली है।
अडाणी ग्रुप की अडाणी पावर लिमिटेड ने आज फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। क्यू2एफवाई24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना (वाईओवाई) आधार पर 848% बढ़कर 6,594 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 696 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
ऑपरेशंस से Q2 में कंपनी का रेवेन्यू 84.42 % बढ़कर 12,990.58 करोड़ रुपए हो गया। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये 7,043.77 करोड़ रुपए रहा था। इससे पहले कल यानी बुधवार (1 नवंबर) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 283 अंक फिसलकर 63,591 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 90 अंक की गिरावट रही, यह 18,989 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिली थी।