पांच कंटेनर सिंगल यूथ प्लास्टिक बरामद, 15 हजार जुर्माना

-नगर निगम ने चलाया सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान

सहारनपुर। नगर निगम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ आज भी अपना अभियान जारी रखते हुए कक्कड़ गंज व जामा मस्जिद क्षेत्र में करीब एक दर्जन दुकानों की जांच की। तीन दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के पांच कंटेनर बरामद कर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

नगरायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी शिवराज सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने आज शहर के कक्कड़ गंज व जामा मस्जिद क्षेत्र में करीब एक दर्जन दुकानों की प्रतिबंधित पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए जांच की। तीन दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के पांच कंटेनर बरामद किये गए। तीनों दुकानों से पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। 

निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा पकड़ा गया तो भारी जुर्माना लगाने के अलावा मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जायेगी। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि उक्त बाजारों के दुकानदारों को समय-समय पर पहले भी चेतावनी दी गयी थी लेकिन उसके बावजूद भी सिंगल यूथ प्लास्टिक का उपयोग बंद नहीं किया गया। कार्रवाई के दौरान नरेश चंद, प्यार सिंह, रणदीप, विक्रम, नबाबुद्दीन, जगपाल व तौसीफ के अलावा हेड कांस्टेबल शिवकुमार आदि शामिल रहे।