ICC Cricket World Cup 2023 के 15वें मैच में साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स ने हराकर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. अबतक इस वर्ल्ड कप में दो उलटफेर देखने को मिले हैं. अफगानिस्तान (AFG) ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराकर धमाका किया था, अब साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स ने हराकर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है.
नीदरलैंड्स की जीत से वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में उथल-पुथल मच गई है. दरअसल, प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर भारत है, भारत ने अबतक 3 मैच जीत लिए हैं और 6 अंक के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी टीम है.
साउथ अफ्रीकी टीम को नीदरलैंड्स से हार का सामना करना पड़ा है, जिससे उन्हें 2 प्वाइंट्स का नुकसान हो गया है. साउथ अफ्रीका के पास 4 अंक हैं. वहीं, चौथे नंबर पर पाकिस्तान हैं और पांचवें नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. अफगानिस्तान छठे और सातवें नंबर पर बांग्लादेश की टीम बनी हुई है.
नीदरलैंड्स ने जीत का खाता खोलकर प्वाइंट्स टेबल में भी अपना खाता खोल दिया है. नीदरलैंड्स इस समय 8वें नंबर पर मौजूद हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को एक जीत मिली है और वह इस समय नौवें नंबर पर मौजूद हैं. श्रीलंका ने अबतक एक भी मैच नहीं जीते हैं और वह आखिरी पायदान पर मौजूद हैं.
श्रीलंका की टीम आखिरी पायदान पर है. श्रीलंका ने अबतक एक भी मैच नहीं जीते हैं, जिससे टॉप 4 में पहुंचने की रेस को में लंकन टीम पिछड़ते हुए दिख रही है. श्रीलंका को यहां से अपने सारे मैच जीतने होंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को अपने सारे मैच को जीतने की कोशिश करनी होगी. जीतना ही नहीं बल्कि रन रेट को भी लगातार बनाकर रखना होगा.
अबतक भारत और न्यूजीलैंड की टीम ही ऐसी टीम है जो अबतक एक भी मैच नहीं हारी है. दोनों टीमें अभी टॉप 2 में बनी हुई है. भारत का अगला मैच बांग्लादेश के साथ 19 अक्टूबर को है तो वहीं न्यूजीलैंड अपना अगला मैच अफगानिस्तान से आज यानी 18 अक्टूबर को खेलने वाली है.