PAK vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, पाकिस्तान की नजर जीत पर

Pakistan vs Sri Lanka, World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 8वां मुक़ाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में पाकिस्तान की नजर लगातार दूसरी जीत पर है। उसने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड को हराया था। वहीं, श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।

श्रीलंका के स्टार स्पिनर महीश थीक्षाना की इस मैच में वापसी हुई है। हैमस्ट्रिंग में खिचाव के चलते थीक्षाना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मुक़ाबले में नहीं खेल पाये थे। उन्हें तेज गेंदबाज कासुन राजिथा की जगह चुना गया है। वहीं पाकिस्तान ने भी अपनिन प्लेइंग 11 में बदलाव किया है। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज फखर जमान को बाहर कर अब्दुल्ला शफीक को मौका दिया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

श्रीलंका: दसून शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डे सिल्वा, दुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।