CA Admit Card 2023: सीए फाइनल और इंटर परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन लिंक से करें डाउनलोड

CA Inter, Final Hall Ticket 2023: सीए फाइनल एडमिट कार्ड और सीए इंटर एडमिट कार्ड डाउनलोड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ यानी आइसीएआइ ने चार्टर्ड एकाउंटेंट फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्सेस के लिए नवंबर 2023 के दौरान आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। संस्थान द्वारा दोनों ही कोर्सेस के लिए आइसीएआइ एडमिट कार्ड 2023 सोमवार, 16 अक्टूबर को जारी किए गए।

ICAI Admit Card November 2023: इन लिंक से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

ऐसें में जिन स्टूडेंट्स ने सीए इंटर या फाइनल नवंबर परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपने सीए फाइनल एडमिट कार्ड 2023 और सीए इंटर एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए संस्थान की आधिकारक वेबसाइट, eservices.icai.org पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर दिए गए दोनों कोर्सेस के एडमिट कार्ड से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर यूजर आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करें। इस प्रकार लॉग-इन के बाद स्टूडेंट्स अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अपना सीए फाइनल एडमिट कार्ड 2023 और सीए इंटर एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों (जैसे नाम, माता/पिता का नाम, जन्म-तिथि, फोटोग्राफ, आदि) की जांच कर लें और इनमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की स्थिति में संशोधन के लिए तुरंत आइसीएआइ की हेल्पलाइन से संपर्क करें।

ICAI Admit Card November 2023: परीक्षाएं 10 से 17 दिसंबर तक

बता दें कि आइसीएआइ ने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर-दिसंबर 2023 परीक्षाओं की तिथियों का एलान जुलाई में ही कर दिया था। आइसीएआइ द्वारा जारी सीए एग्जाम डेटशीट के अनुसार सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षाएं 1, 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की जाएंगी, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाओं का आयोजन 9, 11, 14 और 16 नवंबर को किया जाएगा। दूसरी तरफ, इंटरमीडिएट कोर्स के ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4, 6 और 8 नवंबर को आयोजित की जाएंगी और ग्रुप 2 की परीक्षाओं का आयोजन 10, 13, 15 और 17 नवंबर को किया जाएगा।