वार्ड में पानी की कमी को किया दूर

 खरड़ (शमिंदर सिंह) : खरड़ शहर और कई वार्डों में पानी की कमी को देखते हुए वार्ड नंबर छह के पार्षद सरदार राजिंदर सिंह लंबरदार के प्रयासों से ग्रीन एवेन्यू में वाटर ट्यूब का उद्घाटन किया गया।इस मौके पर पार्षद राजिंदर सिंह लंबरदार ने कहा इस ट्यूब का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान के पिता जोधा सिंह मान ने अपने कर कमलों से किया।  

इस अवसर पर वार्ड निवासियों में खुशी की लहर देखी गई। इस उद्घाटन समारोह में हाकम सिंह चेयरमैन मार्केट कमेटी, राम सरूप एमसी, गुरविंदर चीमा एमसी, गुरिंदर सिंह गग्गी एमसी, अमनदीप सिंह, मनमोहन सिंह, बाबा परमजीत सिंह, बृजमोहन, सविंदर सिंह छिंदी, गुरमेल सिंह, सुखदेव सिंह और वार्ड के मुखिया मौजूद रहे।