संतो को प्रसाद के साथ दिया अंग वस्त्र व दान
आज धर्मनगरी चित्रकूट में महोबा के सियाराम मिश्रा की पुण्यतिथि में सियाराम धाम महोबा के सज्जन से धर्मनगरी चित्रकूट में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस आयोजन में हजारों संत समागम ने भाग लिया|
चित्रकूट | महोबा निवासी सियाराम मिस्र की पुणे स्थिति में आज चित्रकूट के "श्री सतगुरु कुटी भक्त वत्सल हनुमान मंदिर धाम" में विशाल भंडारी का किया गया आयोजन इस भंडारे में चित्रकूट धर्मनगरी के सभी साधू संतो ने प्रसाद ग्रहण का रंग वस्त्र एवं यथोचित दान से परिवार को दिया आशीष |
कहते हैं कि "जाफर बिपदा पड़ता है वह आवत यह देश "चित्रकूट धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश ने आस्था का केंद्र बिंदु भी है आपने अपने शुभ कार्यो एवम् कर्मकांड को हर भक्त यही आकर के पूर्ण करता है इसी के क्रम में आज महोबा जनपद के अभिषेक मिश्रा व पती मिश्रा पुत्र स्वर्गीय सियाराम मिस्र अपनी मां प्रमिला मिश्रा के साथ अपने पिता की पुण्य स्मृति में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में साधू संतो ने प्रसाद ग्रहण कर अंग वस्त्र प्राप्त कर परिवार को शुभ आशीष प्रदान किया एवं हर कष्टों से मुक्ति के लिए भगवान कामतानाथ से प्रार्थना |
भंडारे में प्रमुख रूप से पंडित देव प्रभाकर शास्त्री एवं सहयोग में अनुरोध द्विवेदी के साथ महंत अमित शरण के साथ संस्था कार्यकर्ता राजू तिवारी आशीष तिवारी रमेश कुमार मुकेश तिवारी रंजीत श्रीवास्तव के साथ हजारों श्रद्धालु गणों उपस्थित रहे |