नयी दिल्ली : वेदांता समूह ने कहा कि वह गुजरात में सेमीकंडक्टर चिप संयंत्र लगाने की अपनी योजना पर कायम है और इस संबंध में उसकी जापानी प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ भागीदारी को लेकर बातचीत चल रही है। वेदांता की सेमीकंडक्टर एवं डिस्प्ले इकाई के वैश्विक प्रबंध निदेशक आकर्ष के हेब्बर ने कहा है कि यह गुजरात में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं विनिर्माण संयंत्र में निवेश करने की इच्छुक कंपनियों के लिए 80 अरब डॉलर का एक बड़ा अवसर है।
हेब्बर अगले साल जनवरी में प्रस्तावित वाइब्रेंट गुजरात निवेश सम्मेलन के सिलसिले में जापान में आयोजित एक रोडशो में हिस्सा ले रहे थे। वेदांता ने बयान में कहा, ‘‘हेब्बर ने गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर एवं डिस्प्ले संयंत्र लगाने की महत्वाकांक्षी योजना का जिक्र किया और जापानी कंपनियों को भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण केंद्र बनाने में वेदांता के साथ मिलकर काम करने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान हेब्बर ने कहा कि इस विनिर्माण केंद्र में सैकड़ों छोटी एवं मझोली कंपनियों को आकर्षित करने की क्षमता है और यहां एक लाख से अधिक रोजगार अवसर पैदा हो सकते हैं।
हेब्बर ने कहा, ‘‘इस इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण केंद्र में आकर निवेश करने का यह कंपनियों के लिए 80 अरब डॉलर का मौका है। वेदांता भारत में निवेश की इच्छुक जापानी कंपनियों के लिए सूत्रधार का काम करेगी। वेदांता ने गुजरात में 19.5 अरब डॉलर के भारी भरकम निवेश प्रस्ताव की योजना पिछले साल घोषित की थी।
इसके लिए उसने ताइवानी सेमीकंडक्टर विनिर्माता फॉक्सकॉन के साथ साझेदारी में एक संयुक्त उद्यम भी स्थापित किया था लेकिन फॉक्सकॉन ने इस साल खुद को इस उद्यम से अलग करने की घोषणा कर दी। इसके बाद भी वेदांता ने अपनी सेमीकंडक्टर विनिर्माण योजना पर आगे बढ़ने और नए साझेदार की तलाश जारी रहने की बात कही थी लेकिन अभी तक वेदांता नए साझेदार की तलाश नहीं कर पाई है।