टीकाकरण की जागरूकता हेतु एनसीसी कैडिटों ने निकाली रैली

सहारनपुर। उ.प्र. सरकार के तत्वावधानम में मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अंतर्गत लोगों को टीकाकरण के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया गया जो गत 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसी कडी में आज 26 यूपी बालिका वाहिनी के अंतर्गत आने वाले विद्यालय विद्या देवी कन्या महाविद्यालय सहारनपुर में टीकाकरण के सम्बन्ध में एक जनजागरण रैली निकाली गयी।  

जिसमें आमजन को बताया गया कि सभी लोगों को सरकार द्वारा चलाये गये सभी टीकाकरण अभियानों में अवश्य भाग लेना चाहिए ओर सभी टीकों को समय से लगवाना चाहिए, जिससे सभी में रोगों से लड़ने की क्षमता बनी रहे। यह टीके बच्चों व बड़े सभी लोगों के लिए अनिवार्य हैं। जागरूकता अभियान में विद्यालय की केयरटेकर तान्या सिंह, सीएचएम मुकेश, नायक अब्बास खान व 52एनसीसी बालिका कैडिटों ने भाग लिया।