जापान के इजू द्वीप समूह और इंडोनेशिया में भूकंप के झटके

जापान के इजू द्वीप समूह में रविवार की रात मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह जानकारी अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने सोमवार को दी। भूकंप का केंद्र 29.79 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 140.04 डिग्री पूर्वी देशांतर में 10 किलोमीटर की गहराई में था। इससे पहले  इंडोनेशिया के मिनाहासा प्रायद्वीप, सुलावेसी में सोमवार को अंतररष्ट्रीय समयानुसार 03.50 बजे 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। जी  जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज  के अनुसार भूकंप का केंद्र 0.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 122.28 डिग्री पूर्वी देशांतर में 129.7 किलोमीटर की गहराई में था।