मुहमदाबाद गोहना खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सौदे बाजी का वीडियो वायरल

शिक्षा मन्दिर बना सौदेबाजी का अड्डा, विद्यालय के भवन में चल रही है दुकान

आजमगढ़ : मऊ मोहम्मदबाद गोहना क्षेत्र के बीआरसी विद्या के मंदिर रूपी प्रांगण को अपवित्र करने पर शिक्षक मिलकर सौदेबाजी का कार्य कर रहे हैं। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी की मास्टरी से ज्यादा बाबूगिरी करने पर सहायक पद पर बैठे राजेश कुमार भी उतारू हो गये है। मोहम्मदबाद कस्बे में कन्या पाठशाला के भवन में दिन रात शिक्षको व कर्मचारियों के होने बाद भी अनाधिकृत रूप से प्राइवेट लोग काम करते हैं।

 जिसमे मुख्य रूप से राजेश कुमार सहायक अध्यापक कमोजिट विद्यालय मोहम्मदबाद गोहना 2 नगर क्षेत्र अरविंद चौहान आदर्श कमोजिट विद्यालय नगर जो सम्पूर्ण खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लेकर विद्यालय की सम्पूर्ण चाभी और कार्यालय के दस्तावेज से लेकर विद्यालय का कार्य सम्पूर्ण वित्त व मद लेखा जोखा के मालिक बने हुवे हैं।

इतना ही नहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी के समकक्ष सम्पत्ति के मालिक भी बन गये हैं। शिक्षक से बने राजेस वँशराज अरविंद, मुंशी प्रेमचंद जैसे अध्यापक बीआरसी के मालिक बनकर शिक्षाधिकारी के दलाली करते पाये जाते हैं। मोहम्मदबाद ,वँशराज कुमार, कमोजिट विद्यालय बन्दीकला जो ब्लॉक से लेकर जिले बेसिक लेखा कार्यलय जो बिल वेतन बाबू के नाम  जाने जाते हैं। 

कार्य विद्यालय समय मे और विद्यालय समय के बाद उक्त विद्यालय भवन में बीआरसी का कार्यलय खण्ड शिक्षा अधिकारी बेसिक मऊ की कृपा से उनके लेखाधिकारी कार्यालय बेसिक धड़ल्ले से दलाली अवैध धन उगाही का अड्डा बन हुवा है। शिक्षा के मंदिर में पार्टी करते रात आठ बजे का भी बीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपत्तिजनक कार्य जो कि दिन रात चलता रहता है।

 जिसमें  कर्मचारी लोगो के  एसीपी, पेंशन, बीमा, ग्रेज्युटी अवकाश बनवाने के नाम राजेश वँशराज ,अरविंद द्वारा संघठित ,खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश सरोज  के सह पर कार्यलय में दलाली की दुकान चलाते हैं। मोहम्मदबाद गोहना नगर1 कार्यरत  अध्यापक मुंशी चन्द्र भी करते हैं।

 जिसमे इनलोगो की शिकायत जल्द किसी नागरिक द्वारा बेसिक कार्यलय मऊ धनवसुली, दलाली, कार्यालय शिक्षको द्वारा शिक्षण कार्य से विरत रहकर कार्यालय कार्य करने सरकारी किताब बच्चों की पाठ्य पुस्तकों का भंगार में बेचने गबन करने ,कायाकल्प अपूर्णता की शिकायत की गई। 

जिसमें 27 सितम्बर को जांच टीम खण्ड शिक्षा अधिकारी कोपागंज कमलेश मिश्र, मधुबन खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील द्वारा जांच शिक्षको की और स्टाफ की साथ बैठक की गई जिसमे विपरीत बीआरसी स्टाफ कर्मचारियों को फर्जी तरीके से मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जाती है। देखिए राजेश कुमार ने क्या कुछ कहा है।