भाजपा जिलाध्याक्ष ने फीता काटकर किया उट्घाटन

फतेहपुर : तांबेश्वर नगर के समीप तामेश्वर इंटर प्राइजआ रो सेल्स एंड सर्विस का भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया संचालक अमित पांडे एवं गौरव पाल ने बताया कि हमारे यहां एक्वा कंपनी के आ रो मौजूद है जिनकी सर्विस भी की जाएगी इस अवसर पर गोविंद प्रसाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत पाल स्वामी सरण पाल भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी सुशील शुक्ला समाजसेवी स्मिता सिंह संजय पांडे मनोज मिश्रा प्रेम मौर्य ओम मिश्रा विवेक श्रीवास्तव उर्फ धीरू ऋषिराज सिंह तमाम लोग मौजूद रहे। वही पत्थर कटा चौराहा स्थित गोमती स्वीट रेस्टोरेंट एंड ब्रेकर्स का गोमती देवी के हाथों हवन पूजन के साथ उद्घाटन संपन्न हुआ इस अवसर पर सुरेश चंद साहू दीपक साहू राजू नारायण गुप्ता विनोद नारायण जयप्रकाश गुप्ता वीरेंद्र तोमर नरेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।